गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नबी अहमद उर्फ नब्बन स्मारक 6 ए साइड सीनियर व सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सब जूनियर के पहले मैच में एफसीआई ने मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल ग्रीन को 9-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम रेड ने विश्व भारती स्कूल को 4 -1 से हराया। सीनियर वर्ग में एमएसआई इंटर कॉलेज ने लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी को 5-0 से, एमके स्पोर्टिंग देवरिया ने एफसीआई को 4-3 से हराया। इस्लामिया हॉक्स ने विश्व भारती स्कूल को 6-1 से शिकस्त दी। बुधवार को सब जूनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल एफसीआई बनाम मौलाना आजाद हायर सेकंडरी स्कूल रेड और दूसरा एमएसआई इंटर कॉलेज बनाम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम खेला जाएगा। सीनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल इस्लामिया हॉक्स बनाम एमएसआ...