गाजीपुर, नवम्बर 26 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में बुधवार को चौथी जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार सिंह गौतम ने किया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के कुल 250 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। सब-जूनियर (बालक) 37 किग्रा भार वर्ग में नोबेल सेकेंड्री स्कूल के अभिषेक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सद्दाम बॉक्सिंग क्लब के आशुतोष सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के नीतीश यादव और सनबीम दिलदारनगर के प्रतीक कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 52 किग्रा भार वर्ग में क्रीड़ा भारती गाजीपुर के आशुतोष यादव ने स्वर्ण, गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के जयंत यादव ने रजत और वसीम बॉक्सिंग क्लब के अजीत यादव और सनबीम दिलदारनगर के आर्यन सिंह ने...