गोरखपुर, जुलाई 16 -- गोरखपुर। राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक एवं बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन जिला एवं मण्डल स्तर पर किया जाना है। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बालिका मुक्केबाजों के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 17 जुलाई को दोपहर बाद 2 बजे से होंगे। वहीं मंडलीय ट्रायल 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से किए जाएंगे। इसमें देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। चयनित टीम 21 से 23 जुलाई तक मथुरा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इसी तरह, बालक वर्ग के लिए जिला स्तरीय ट्रायल 20 जुलाई को दोपहर बाद 2 बजे से व मंडलीय ट्रायल 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से किए जाएंगे। चयनित बालक खिलाड़ी 24 से 27 जुलाई तक मथुरा में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंग...