फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में चल रही हरियाणा स्कूल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियशिप के तीसरे दिन सोमवार को नॉक आउट के अलावा सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के तीसरे फरीदाबाद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि नॉक आउट में खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे। फरीदाबाद की अनिका सैनी ने गुरुग्राम की आद्या लांबा को 21-5, 21-7 से, पानीपत की यहाना भाटिया ने सोनीपत की आशी राठी को 21-9, 21-11 से, सिरसा की दित्या अरोड़ा ने गुरुग्राम की अश्मी रत्ना को 21-, 21-3 से, फरीदाबाद की वान्या भारद्वाज ने फतेहाबाद की कीरत को 21-19, 21-17 से, गुरुग्राम की समायरा मिश्रा ने हिसार की जोया को 21-5, 21-9 से, सिरसा की ओजस्वी ने करनाल की आन्या चौहा...