बरेली, नवम्बर 4 -- ‎बरेली। सब जूनियर बालिका स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप (मऊ-2025) में बरेली मंडल की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अयोध्या मंडल को 8-0 के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया। यह प्रतियोगिता 3 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 तक मऊ में आयोजित की जा रही है। ‎बरेली मंडल की स्टार खिलाड़ी अंकिता राज मैच की सबसे बड़ी नायिका रहीं, जिन्होंने शानदार हैट्रिक लगाकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। खेल के पहले ही मिनट में नैनसी के पास पर अंकिता ने शानदार गोल दागकर टीम को लय में ला दिया। 12वें मिनट में वैश्नवी यादव ने गेंद छीनकर अंकिता को पास दी, जिस पर अंकिता ने दो डिफेंडरों को चकमा देते हुए दूसरा गोल किया। इसके बाद 15वें मिनट में उन्होंने तीसरा गोल कर हैट्रिक पूरी की।हाफ टाइम तक स्कोर 3-0 रहा। दूसरे हाफ में बरेली ने अयोध्या पर पूरी...