बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विधानसभा शेखूपुर में बालक-बालिकाओं की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य द्वारा 200 मीटर जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में खेल के प्रति सजग रहने एवं उनमें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने की जानकारी दी। प्रतियोगिताओं में सब जूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल में प्रथम स्थान कादरचौक उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीनियर बालक वर्ग में जग...