बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। 24 से 26 सितंबर तक कासगंज में होने वाली सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मंडलीय टीम का ट्रायल सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुए ट्रायल में चारों जिलों से चयनित कबड्डी के खिलाड़ी पहुंचे। जिला कबड्डी संघ के नूरे नजर ने बताया कि टीम की मैनेजर प्रतिमा व टीम कोच वरुण कुमार सिंह को बनाया गया है। बरेली मंडल की टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में बदायूं कि कल्पना शाक्य, शिवानी, निराली गुप्ता, नीतू यादव, प्रतीक्षा, दीक्षा शाक्य, शाहजहांपुर की आलिया, प्रतिक्षा, पीलीभीत की दिव्या, तनु, जया यादव, सविता देवी, नेहा, दिव्या यादव, कविता, नैंसी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...