उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के पांचवे दिन फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सब जूनियर बालक में उन्नाव व बालिका वर्ग में बिछिया की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीडाधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने किया। इसके बाद सब जूनियर बालक में उन्नाव बनाम औरास के बीच मैच खेला गया। जिसमें उन्नाव की 5-1 से विजेता बनी। इसी तरह जूनियर बालक में बिछिया और उन्नाव के बीच मैच हुआ और बिछिया की टीम 3-2 से विजयी हुई। सीनियर बालक में हिलौली व उन्नाव के बीच मैच में लगातार चार गोल दागकर उन्नाव की टीम ने जीत दर्ज कराई। फुटबाल सब जूनियर बालिका में बिछिया व उन्नाव के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें उन्नाव की टीम 3-2 से विजयी रही। जूनिय...