बरेली, सितम्बर 13 -- पीलीभीत में 16 से 23 सितंबर तक सब जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनिशप का आयोजन होगा। पूर्व में यह चैंपियनशिप दो बार स्थगित हो चुकी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मून रॉबिंसन ने बताया कि पहले वाले शेड्यूल की तरह एक दिन पहले टीम को रिपोर्ट करना होगा। टीम के साथ भेजे गए टीम मैनेजर का मोबाइल नंबर भेजने के साथ ट्रेन या बस से आने की सूचना उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ को उपलब्ध करानी होगी। ताकि पीलीभीत में रहने, खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की जाए। प्रतियोगिता में कुल 40 लीग मुकाबले होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...