शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- कांट रोड स्थित निजी स्टेडियम में चल रही विधायक खेल स्पर्धा का बुधवार को उत्साहपूर्ण समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष दत्त शुक्ला तथा ओम प्रकाश मिश्रा ने विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सब जूनियर बालक कबड्डी में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की।भारतोल्लन स्पर्धा में सब जूनियर 45 किलो महिला वर्ग में वैशाली प्रथम रहीं। जूनियर वर्ग में अंश ने, जबकि सब जूनियर 55 किलो में आदित्य ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर 55 किलो वर्ग में पंकज प्रथम और शिवांशु द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में कांट विजेता और सरथोली की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाजपुर ददरौल ने खिताब जीता, जबकि सरथ...