मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- जिले के मनमीत सिंह ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश का नाम किया है। भारतीय जूडो महासंघ की ओर से 16 नवंबर से 20 नवंबर तक तेलंगाना हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री इनडोर स्टेडियम में सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वरूपी देवी इंटर कॉलेज के मनमीत सिंह ने सब जूनियर के 40 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। मनमीत सिंह की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक प्रेमवीर सिंह और प्रधानाचार्य उदयराज सिंह के साथ अन्तरराष्ट्रीय जूडो रेफरी संजय गिरी ने शुभकामनाएं दी। रचना विश्नोई, सुमित यादव, निशांत सिंह, पिंटू सैनी, शिवानी कुमारी, सपना कश्यप, प्रिया दिवाकर, सुहानी राय, निश्चल राय, अभिषेक दिवाकर, आशु सैनी, नियम सैनी, आकृति, सरस्वती आदि सभी ने बधाई दी। ...