बोकारो, नवम्बर 24 -- सब जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन फेडरेशन की ओर से हैदराबाद में किया गया। जिसमें झारखंड राज्य जूडो टीम की ओर से प्रतिभावान खिलाड़ी अमन कुमार ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जितने में सफल रहा lअमन कुमार ने नेशनल जुडो चैंपियनशिप में हरियाणा ,त्रिपुरा, केरल, उत्तर प्रदेश की टीम को पराजित कर ब्रोंज मेडल जीत लिया। इस उपलब्धि पर बोकारो जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार ने अमन कुमार को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब बोकारो के खिलाड़ी ने नेशनल जूडो चैंपियनशिप में पहला ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...