रांची, जून 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्टेडियम में रविवार को आर्चरी कोचेज कमेटी के तत्वावधान में आयोजित झारखंड बिरसा मुंडा कप इंडियन राउंड सब जूनियर आर्चरी टूर्नामेंट (फेज-1) का भव्य समापन हुआ। यह प्रतियोगिता पहली बार राष्ट्रीय रैंकिंग तर्ज पर इंडियन राउंड फॉर्मेट में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य ग्रास रूट लेवल पर तीरंदाजी को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश महतो थे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना न केवल खिलाड़ियों के लिए अवसर का निर्माण करेगा, बल्कि यह समाज में अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें मंच देने की। कोच प्रकाश राम ने बताया कि इंडियन राउंड को राष्ट्रीय और अ...