नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मो. आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ शुक्रवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 से 35 मिनट तक मुलाकात चली। आजम ने अपना दर्द बयां किया। इस दौरान दोनों ने पारिवारिक, राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। आजम ने निकलते वक्त पत्रकारों से कहा कि मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इसे कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियां लगेंगी। जीवन में इससे ज्यादा तकलीफें क्या आएंगी। जब सबकुछ सह लिया तो उन्हें (अखिलेश) क्यों छोड़ दें। हालात जरूर बदलेंगे। आजम ने खुलकर किसी पर निशाना नहीं साधा, लेकिन बातों ही बातों में बहुत कुछ कहा। आजम ने अपनी बातों की शुरुआत करते हुए कहा मेरा उस घर से 50 सालों कर रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने के...