प्रयागराज, सितम्बर 23 -- बिजली विभाग जनता से सीधा जुड़ा विभाग है। यहां थोड़ी सी लापरवाही आम नागरिकों को सीधे प्रभावित करती है। ऐसे में विभाग को संवेदनशील रहना होगा। लगातार गलत बिलिंग की शिकायत आ रही है। जब सब कुछ सही है तो यह समस्या कैसे है। अफसर लाइनमैन और संविदाकर्मी पर कड़ी नजर रखें। यह निर्देश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को बिजली विभाग के अफसरों को बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 व 25 सितंबर को प्रत्येक खंड कार्यालय में शिविर लगाएं, जहां उपभोक्ताओं की समस्या को सुना जाए। सभी अधिकारियों को जनशिकायतों के प्रति जिम्मेदार रहने व उपभोक्ताओं की सभी कॉल्स को अटेंड करने के निर्देश दिए। अफसरों को निर्देश दिया कि साप्ताहिक बैठक कर उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया जाए। त्योहारों के दृष्टिगत सभी जगह जर्जर तारों को दुरु...