बांका, दिसम्बर 31 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता सब की योजना सब का विकास अभियान के तहत मंगलवार को रजौन प्रखंड के रजौन, धौनी-बामदेव पंचायत सहित सात पंचायतों में आम सभा का आयोजन किया गया। संबंधित पंचायतों के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा में 29 विषयों पर समावेशी पंचायत योजना तैयार करने की प्रक्रिया तैयार की गई। इस आम सभा में पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पंचायतों से अलग-अलग योजनाओं की स्वीकृति के लिए सैकड़ों आवेदन भी प्राप्त हुए। मंगलवार को रजौन, धौनी-बामदेव, पड़घड़ी-लकड़ा, अमहारा-हरचंडी, नवादा-खरौनी, भवानीपुर-कठौन, राजावर पंचायत में आम सभा आयोजित हुई। इन पंचाय...