बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- सब-इंस्पेक्टर ने छात्राओं को दी सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सब-इंस्पेक्टर अंजलि कुमारी को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी। अस्थावां थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर अंजलि कुमारी व एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने छात्रों को सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी साझा की। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया। मौके पर प्रोफेसर. मोनिका, विजया वैष्णवी, कोमल कुमारी, स्वीटी, राहुल, राजेश, विवेक, अंशू कात्यायन व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...