नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- कलंक के खिलाफ नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्रेम नगर थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एसआई पर शिकायतकर्ता से अनुकूल जमानत रिपोर्ट तैयार करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी मां से जुड़े एक मामले में सब-इंस्पेक्टर भरत दहिया जमानत रिपोर्ट को पक्ष में करने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शुरुआत में आरोपी ने दो लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में बातचीत के जरिए रकम 50 हजार रुपये पर तय हो गई। शिकायतकर्ता पहले ही पांच हजार रुपये दे चुका था और उसने आरोपी से हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षि...