समस्तीपुर, जुलाई 9 -- ताजपुर। ताजपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर के साथ पश्चिम मोहल्ला में कुछ युवकों ने बदसलूकी करते हुए पिस्टल छीनने का प्रयास किया। घटना मोहर्रम के रोज देर शाम की बताई जाती है। इस मामले में थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि मोहर्रम के अवसर पर पश्चिम मोहल्ला के अखाड़ा के लोग रात्रि 10 बजे के बाद भी सड़क जाम कर खेल रहे थे। थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर खेल को बंद करने को कहा। इसी बीच अखाड़ा के युवकों ने धक्का मुक्की कर पिस्टल छीनने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष को देखते ही युवक फरार हो गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि घटना को लेकर थाना में केस दर्ज किया गया है...