गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोहना रोड हाइवे पर घामड़ोज टोल के पास एक जून की रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 22 वर्षीय कॉलेज छात्र अभिषेक ने दस दिन तक मौत से जूझने के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। अभिषेक गुरुग्राम पुलिस में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर का बेटा था। बुधवार को अभयपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, सोहना क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी अभिषेक सोहना कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। एक जून की रात करीब 11:30 बजे वह अपनी क्रेटा कार से गुरुग्राम की ओर जा रहे थे। जब उनकी कार घामड़ोज टोल के नजदीक पहुंची, तो सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और लेंटर डालने वाली मशीन खड़ी थी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में कोई लाइट नहीं थी, जिससे अभिषेक की कार सीधे उस...