बागपत, मई 3 -- बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर भड़ल पुलिस चौकी के निकट अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही दूसरी कार समेत तीन वाहनों में टक्कर मार दी। जिसमे कार चालक व टाटा पिकअप चालक घायल हो गए। जबकि दूसरी कार सवार लोग बाल बाल बचे। वहीं कार की टक्कर लगने से सब्जी से भरी टाटा पिकअप सड़क पर पलट गई। घायल को राहगीरों ने उपचार के लिए बड़ौत अस्पताल भिजवाया है। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर भड़ल गांव के पास बड़ौत की तरफ से बुढ़ाना की तरफ जा रही एक अनियंत्रित ब्रेजा कार की सामने से आ रही कार एवं दो टाटा पिकअप से टक्कर हो गई। जिसमे कार में सवार लोग एयरबैग खुलने से बाल बाल बचे जबकि टक्कर मारने वाली ब्रेजा कार का भी एयरबैग खुलने से चालक को हल्की चोट आई। वहीं सब्जी से भरी एक टाटा पिकअप खेत में पलटने से चालक गौतम निवासी अंगदपुर जौहड़ी घायल हो गया जिसे पुलिस व राहगीरों ने ...