आगरा, अक्टूबर 15 -- सब्सिडी वाली सिलेंडर रिफिल मिलने पर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। उन्हें प्रतीकात्मक रूप से डमी चेक प्रदान किए गए। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महिला लाभार्थियों कमर जहां, सोनदेई, मीना, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रामवती, रजनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से डमी चैक का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ.जीएस धर्मेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार महिलाओं के स्वावलंबन, सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही हैं। विधायक पक्षालिका सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के द्वारा महिलाओं के स्वावलंबन, आत्मनिर्भर, सम्मान, सुरक्षा को अभियान चलाया जा रहा है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और छोटेलाल वर्मा ...