गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम ने गुरुवार को बीज सब्सिडी घोटाले के सिलसिले में हरियाणा बीज विकास निगम के एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले के तहत किसानों को कम दरों पर दिए जाने वाले गेहूं के बीज की बड़ी खेप कथित तौर पर बाजारों में ले जाकर गुरुग्राम और रेवाड़ी में ऊंची कीमतों पर बेची गई थी। इस योजना के तहत किसानों को तीन से पांच बैग बीज दिए जाने थे, लेकिन वास्तव में किसानों को दो से तीन बैग बीज दिए गए। जबकि फर्जी तरीके से तैयार किए गए रिकॉर्ड में इसे 15 से 20 बैग दिखाया गया। गुरुग्राम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मार्च में बीज सब्सिडी घोटाले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की थीं। इस घोटाले के तहत किसानों को कम दरों पर दिए जाने वाले गेहूं के बीज की बड़ी खेप कथित तौर पर बाजारों में ...