बेगुसराय, नवम्बर 13 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि भवन परिसर में गुरुवार को गेहूं बीज लेने को लेकर जब किसान पहुंचे तो गेहूं का बीज खत्म हो जाने के कारण कुछ किसानों को मायूस होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बताते चलें कि प्रखंड कृषि भवन में विगत कुछ दिनों से किसानों के लिए गेहूं, मटर व मंसूर का बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें गेहूं 45 रुपए प्रति किलो का एक हजार रुपए व मटर व मंसूर लगभग 26 रुपए प्रति किलो के हिसाब वितरण किया जा रहा है। बीज के लिए पहुंचे कुम्हारसो के किसान शंभू सिंह ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय में विगत कुछ दिनों से बीज का वितरण किया जा रहा है, लेकिन हमेशा भीड़ लगी रहती है। इस कारण किसानों की परेशानी बढ़ जाती है। कभी सरवर डाउन हो जाता है तो हमलोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता ...