फतेहपुर, मई 29 -- फतेहपुर। किसानों सहित अन्त्योदय कार्ड धारकों को दी जाने वाली सब्सिडी के बावजूद घाटा बिजली कर्मचारियों के सिर पर थोपा जा रहा है। घाटा दिखाकर किए जाने वाले निजीकरण पर बिजली विभाग के कर्मचारियों में खासा उबाल देखा गया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए पावर कार्पोरेशन के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा जताया। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने हाईिडल कालोनी में निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के प्रवीण कुमार शाक्य ने कहा कि निजीकरण के लिए नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन को झूठा शपथ पत्र देने के बावजूद निदेशक वित्त ने उसे क्लीन चिट दे दी है। जबकि झूठा शपथ पत्र देने के मामले में ग्रांट थॉर्टन का नियुक्ति आदेश रद्द करन...