लखनऊ, अक्टूबर 13 -- इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर दी जाने वाली सब्सिडी का सोमवार को आखिरी दिन होने के कारण वाहनों की बंपर बिक्री हुई। एक ही दिन में 450 से अधिक वाहन बिक गए। उनका पंजीकरण कराने के लिए देर रात तक आरटीओ कार्यालय में डीलरों की भीड़ उमड़ी रही। ईवी का पंजीकरण कराने के लिए सुबह आठ बजे से आरटीओ कार्यालय खुल गया। रात आठ बजे तक 450 वाहनों का पंजीकरण किया जा चुका था। उसके बाद भी भीड़ कम न होने के कारण रात 12 बजे तक कार्यालय खुला रहा। रविवार को अवकाश के बावजूद ईवी का पंजीकरण करने के लिए कार्यालय रात 02 बजे तक खुला रहा। ईवी पर सब्सिडी की नीति का 13 अक्तूबर को अंतिम दिन रहा। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों में ईवी की सब्सिडी से संबंधित कुल 800 से अधिक फाइलों का निदान किया गया। इसमें कई फाइलें ऐसी भी थीं, जो कि लं...