बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- फोटो : सब्बैत स्कूल : सब्बैत राजकीय पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य जांच करातीं छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिलाव प्रखंड के सब्बैत स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय में बुधवार को मेडिकल शिविर लगाया गया। सिलाव अस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा 100 बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की गयी। प्राचार्य ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि इस विद्यालय में गुरुवार को भी शिविर लगाया जाएगा। जांच में मुख्य रूप से शारीरिक जांच, पोषण स्तर, वजन की जांच की गयी। वरीय शिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संतुलित आहार लेना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...