मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी में सब्जी व्यापारी के घर का ताला तोड़कर चोर बीस हजार रुपये की नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। वारदात के समय सब्जी व्यापारी खाटू श्याम दर्शन के लिए गया था। वापस आने पर चोरी का पता लगाने पर मझोला थाना पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। मूलरूप से चंदौसी निवासी दिनेश कुमार सिंह सब्जी का व्यापार करते हैं। दो साल पहले उन्होंने मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी ढक्का रोड पर अपना मकान बनाया और यहीं रहने लगे। दिनेश की होली के बाद शादी होनी है। उन्होंने होने वाली पत्नी के लिए गहने आदि बनवाकर रखे थे। दिनेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 दिसंबर को वह खाटू श्याम दर्शन करने गए थे। घर में ताला लगा था। सोमवार 29 दिसंबर को सुबह 8 बजे लौट कर आए ...