रामगढ़, दिसम्बर 3 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। सब्जी व्यवसायी मुन्ना खान के बैंक खाते से पेटीएम यूपीआई ट्रांसफर के माध्यम से 1 लाख 91 हजार 265 रुपये निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है। पूर्णी मंडप निवासी मुन्ना खान को यह जानकारी मंगलवार को पुराने मैसेज देखने के दौरान हुई। बैंक ऑफ इंडिया, रामगढ़ शाखा में उनके खाते से 28 नवंबर को 95,765 रुपये, 30 नवंबर को 45,500 रुपये और 50,000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर मुन्ना खान ने बैंक पहुंचकर आगे निकासी रोकने का अनुरोध किया। लेकिन बैंक अधिकारियों ने यूपीआई ट्रांजेक्शन में तत्काल रोक लगाने में असमर्थता जताई। बैंक स्टेटमेंट में यह भी पता चला कि हरिहर वर्मा और मैना इंटरप्राइजेज के नाम से दो और ट्रांजेक्शन की कोशिश हुई जो असफल रहे। मुन्ना खान ने इस संदर्भ में पुलिस से लिखित शिकायत की ...