गोपालगंज, अप्रैल 29 -- फुलवरिया। थाने के बथुआ बाजार में रविवार देर शाम एक सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर काउंटर में रखे बिक्री के आठ हजार रुपए लूट लेने का मामला सामने आया है। घायल सब्जी विक्रेता का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में कराया गया। इस संबंध में सब्जी विक्रेता नसरुद्दीन मियां ने थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने अपने ही पड़ोसी मुख्तार मियां पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...