कौशाम्बी, जून 3 -- कोतवाली क्षेत्र के भरसवां गांव निवासी लवकुश ने बताया कि उसके पिता लल्लू मौर्य एक जून को साइकिल से सब्जी बेचने टेवां बाजार गए थे। लौटते वक्त उमरा गांव स्थित नहर के पास विपरीत दिशा से आए ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोखराज के बिदनपुर ककोढ़ा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने भांजे कुणाल पुत्र अनुराग निवासी पंचकुला छरौला गौतम बुद्धनगर (गाजियाबाद) के साथ टैंम्पो पर सवार होकर सैनी मंडी जा रहा था। केसरिया गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टैम्पो में टक्कर मार दी थी। हादसे में भांजे की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू...