बागपत, जून 5 -- शहर के मोहल्ला केतीपुरा में सब्जी विक्रेता को पांच युवकों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का सीएचसी में उपचार कराया। मोहल्ला केतीपुरा निवासी फैसल ने बताया कि उसका भाई भूरा सब्जी बेचता है। गत 29 मई को रिहान, मुम्मा और तीन अज्ञात युवकों ने उसके भाई के सिर और कमर पर धारदार हथियार से कई वार किए। आसपास खड़े लोगों ने उसके भाई को बचाया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिहान, मुम्मा और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...