शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- सब्जी विक्रेता को दबंग ने डंडों से पीटा वीडियो वायरल= पिटाई के दौरान हाथ जोड़ता रहा, सब्जी विक्रेता = बचाने की बजाय, कई लोग बनाते रहे वीडियो = पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज कर शांतिभंग में किया चालान शाहजहांपुर संवाददाता सिधौली क्षेत्र के एक गांव में सब्जी विक्रेता को डंडों से पीटते हुए एक दबंग का वीडियो वायरल होता है जिसके वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।और चार आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया है।सब्जी विक्रेता भी पड़ोसी गांव का ही था दोनों में पहले से विवाद भी चल रहा था। पैना बुजुर्ग गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक दबंग व्यक्ति डंडे से एक सब्जी विक्रेता को बीच चौराहे पर पीट रहा है।वही सब्जी विक्रेता पीटने वाले के हाथ जोड़ता रहा और उसने यह ...