अमरोहा, जून 8 -- नकली नोट के साथ गुरुवार की शाम पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। नकली नोट तैयार करने और बाजार में चलाने के आरोप में पुलिस ने संभल जिले के निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 50-50 रुपये के 23 नोट बरामद हुए। प्रिंटर, तीन मोबाइल व अन्य सामान की भी बरामदगी हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। गुरुवार को ढवारसी के साप्ताहिक बाजार में एक युवक सब्जी विक्रेता के पास 50 रुपये का नोट लेकर पहुंचा था। नोट को लेकर शक होने पर सब्जी विक्रेता ने शोर मचाया तो भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अजय पुत्र होमपाल निवासी गांव चंदनपुरा थाना एचोडा कंबो...