कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद मोहल्ला निवासी बबलू पुत्र मो. हनीफ पेशे से सब्जी विक्रेता है। वह स्थानीय बाजार में फुटपाथ पर सब्जी की बिक्री करता है। उसने बताया कि 26 नवंबर को कस्बे के ही रहने वाले दूसरे सब्जी विक्रेता वसीम, नदीम, फैजान व मुस्तकीम ने ग्राहकों को बुलाने की बात पर उसकी पिटाई की थी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। एसएचओ वीर प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...