फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- बहुआ। बांदा-बहराइच मार्ग पर ललौली थाना के मुत्तौर गांव के पास एक बेकाबू ट्रेलर ने किसान को कुचल दिया। शव कई टुकड़ों में बंट गया। ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। परिजनों संग ग्रामीणों ने बीच सड़क शव रख हंगामा कर दिया। कई किमी लंबा जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस और स्थानीय नेताओं के समझाने बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन माने। तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। ललौली थाना के उमरपुर गांव निवासी 33 वर्षीय राजू प्रजापति खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार दोपहर मुत्तौर कस्बे बाजार करने आया था। बाजार से सब्जी और गृहस्थी का सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी देवगांव मोड़ मुत्तौर गांव के पास फतेहपुर से बांदा की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर राजू को कुचलते हुए निकल गया। राजू की म...