बलिया, जून 15 -- लालगंज हिन्दुस्तान संवाद। घर से सब्जी लेने के लिए शनिवार को साइकिल लेकर निकले युवक का शव रविवार की सुबह दियारा में पड़ा मिला। इसको लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है। विपरित दिशा में युवक के जाने की वजह फिलहाल किसी को समझ में नहीं आ रहा है। घटना के बाद से उसके गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोकटी थाना क्षेत्र के लूटईपुर निवासी 45 वर्षीय उपेंद्र मिश्र शनिवार की शाम करीब पांच हाफ पैंट व टी-शर्ट में ही घर से साइकिल लेकर भुवाल छपरा बाजार सब्जी लेने के लिए निकला। देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उससे सम्पर्क करने का प्रयास परिजन करने लगे। हालांकि मोबाइल घर ही होने के चलते बात नहीं हो सकी। काफी प्रयास के बाद भी जब देर रात तक उसका सुराग नहीं लग सका तो परिजन शांत होकर बैठ गये। र...