नई दिल्ली, जनवरी 19 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शनिवार की शाम मानवता को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है। घर से सब्जी लेने के लिए निकली एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ तीन बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता शनिवार शाम बाजार सब्जी लेने निकली थी। रास्ते में उसे बाइक सवार दो दोस्त मिले, जो उसे बातों में उलझाकर घुमाने के बहाने शहर के बाहरी इलाके में स्थित पहाड़ी और मंदिर की तरफ ले गए। वहां कुछ देर रुकने के बाद जब वे लौट रहे थे, तभी सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुए दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया।झ...