सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- सुलतानपुर। गुरुवार की शाम घर से सब्जी खरीदने बाजार गये एक युवक का शव गांव में एक व्यक्ति के दरवाजे पर मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोटे थी, जिसके कारण उसकी मौत होने की बात कही गई । पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। परिवार के सदस्यों ने सब्जी विक्रेता पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया हैं। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के परमनपट्टी दामोदरपुर गांव का निवासी संजय (20 वर्ष) पुत्र परशुराम गुरुवार शाम को बगल स्थित रामगढ़ बाजार में सब्जी लेने गया था। परिजनों के अनुसार देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान गांव में एक दरवाजे के पास वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला।परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मोतिगरपुर अशोक कुमा...