काशीपुर, अगस्त 17 -- जसपुर। सब्जी लेने गए एक युवक के साथ उसके ही दोस्तों ने मारपीट कर उसे चाकू घोंपकर घायल कर दिया। घायल की मां ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आवास विकास कॉलोनी निवासी निर्मला देवी पत्नी हरि साहनी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उसका बेटा विपिन साहनी स्कूल में पढ़ता था, उसी के साथ यश पुत्र शीशपाल निवासी होली चौक, जसपुर भी पढ़ता था। आरोप है कि यश उसके पुत्र से स्कूल के समय से ही रंजिश रखता था। बताया कि बीते 14 अगस्त को उनका बेटा विपिन अब्दुल बारी चौक पर सब्जी लेने गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...