मैनपुरी, जनवरी 1 -- घर से सब्जी लेने के लिए निकले रिटायर्ड दरोगा की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले आए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दरोगा की मौत की खबर मिली तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी रिटायर्ड दरोगा 65 वर्षीय राकेश सक्सेना गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब घर से सब्जी लेने के लिए निकले थे। मंडी में पहुंचते ही उनकी हालत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़े। सूचना पाकर परिवार के लोग उन्हें भोगांव अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दारोगा दो बच्चों के पिता थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम...