बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला गोकुलगंज में किराए पर रहने वाली गुलफसां के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार वह मंगलवार को सब्जी लेने गई थीं। लौटकर आने पर उन्होंने देखा कि कमरे का सामान बिखरा हुआ था और सोने-चांदी के सभी जेवरात चोरी हो चुके थे। गुलफसां ने पड़ोस में रहने वाले एक दंपति पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस चौकी कायस्थवाड़ा प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...