बिजनौर, अक्टूबर 29 -- हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित एक मोहल्ले में मंगलवार सुबह सब्जी लेने गई कक्षा 4 की सात वर्षीय बालिका के साथ सब्जी विक्रेता द्वारा अश्लील हरकत करने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आने पर हड़कंप मच गया। बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय बच्ची कस्बे के ही स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है। मंगलवार की सुबह बच्ची अपने घर से सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। आरोप है कि सब्जी का फड़ लगाने वाले एक व्यक्ति ने बच्ची को 50 रुपये का लालच दिया और अपने कमरे में बुला लिया। आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतारने के साथ ही अश्लील हरकत शुरू कर दी। इस पर बच्ची असहज हो गई और किसी प्रकार वहां से खुद को छुड़ाकर भाग निकली।...