मैनपुरी, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से सब्जी लेने की बात कहकर घर से निकली 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसकी मां थाने पहुंची और घटना की तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने शिवा पुत्र कुंवरपाल निवासी नई बस्ती पीपराघाट रोड कोतवाली मैनपुरी के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अगवा की गई किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...