चतरा, जुलाई 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज बाजार में सब्जी खरीद रहे एक युवक से उचक्कों ने 50 हजार उड़ा दिया। पीड़ित इसी थाना क्षेत्र के एकतारा गांव के शंभू कुमार है। युवक अपना थैला नीचे रखकर सब्जी का पैसा देने लगा तब तक थैले में रखें पचास हजार नगद और पैन कार्ड का फोटो कॉपी, पासबुक बैंक ऑफ़ इंडिया का गायब हो गया। पीड़ित युवक ने स्थानीय थाना में सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में युवक ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया हंटरगंज से अपना जरूरी काम के लिए 50 हजार रुपये की निकासी किया था। बैंक से पैसे की निकासी कर घर जाने से पहले हंटरगंज बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गया था। सब्जी खरीद कर पैसा देने के लिए थैला उठाने लगा तो थैला गायक पाया। इस संबंध में पीड़ित युवक ने हंटरगंज थाने में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...