गोपालगंज, अक्टूबर 28 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बंजारी पोखरा के समीप रविवार की रात में बदमाशों ने बाइक सवार युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव निवासी हीरालाल मांझी के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मांझी के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के पिता ने बताया कि नीरज शाम में घर से सब्जी खरीदने के लिए बाइक से गोपालगंज गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह बंजारी पोखरा के समीप पहुंचा, तभी कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई। इस बीच बदमाशों ने चाकू निकालकर नीरज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद हमलावर मौके से फरा...