बागपत, अक्टूबर 31 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव से सब्जी बेचने दिल्ली जा रहे किसानों की पिकअप बागपत-मेरठ हाइवे पर पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 11 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। कई किसानों की हालत चिंताजनक बनी हुई बताई जा रही है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा। घायलों को उपचार के लिए मेरठ और दिल्ली ले जाया गया है। डौला गांव के रहने वाले काफी लघु किसानों ने सब्जी की फसल उगाई हुई है। किसी के पास अपनी जमीन है, तो किसी ने बटाई पर जमीन लेकर सब्जी बो रखी है। शुक्रवार की दोपहर गांव के करीब 15 किसानों ने गांव की ही एक पिकअप किराए पर बुक की। जिसके बाद किसानों ने उसमें भिंडी की बोरियों को लाद लिया और दिल्ली की आजादपुर मंडी में बेचने के लिए निकल ...