कन्नौज, अक्टूबर 9 -- कन्नौजl बुधवार की रात घर के लिए सब्जी लेने निकले एक श्रमिक की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रमिक जीटी रोड पार कर रहा था। बदलेपुर्वा जेंबा गांव निवासी 30 वर्षीय ज्ञानू पुत्र राजाराम दोहरे मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाता था। ज्ञानू बुधवार रात करीब आठ बजे मजदूरी करके घर लौटा था और इसके बाद गोवर्धनी तिराहा पर सब्जी लेने गया था। जब वह चौराहे पर जीटी रोड पार कर रहा था, तभी फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर सड़क पर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ...