महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज,हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर गुरुवार सुबह करीब छह बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सब्जियों से लदी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरपुर मझार निवासी पुजारी शर्मा के रूप में हुई है। वह तुलसीपुर की ओर से धर्मपुर चौराहे पर पहुंचे ही थे कि परतावल की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुजारी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर भिटौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें म...