हजारीबाग, अप्रैल 16 -- बरही, प्रतिनिधि। जीटी रोड पर रसोइयाधमना टाल टैक्स के पार करने के बाद घात लगाए लुटेरों ने सब्जी लदा वैन को लूट लिया। सब्जी लदा वैन बंगाल से सब्जी लेकर बिहार जा रहा था। बरही थाना में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बरही रसोइयाधमना टोल प्लाजा के पार प्रातः 3 बजे पिकअप संख्या बीआर 56जी 3518 का चालक मानू कुमार अपने पिकअप वैन पर सब्जी लोड कर बंगाल से बिहार जा रहा था। इसी क्रम में सिंघरावां के नजदीक तीन अपराधियों ने वाहन का पीछाकर बलपूर्वक वाहन को लूटकर भागने लगे। भागने के क्रम में अन्य वाहन के चालकों की सहायता से चौपारण पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया। एक अपराधी विशाल कुमार राणा पिता संतोष राणा, ग्राम रसोइया धमना थाना बरही को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। दोनों फरार अपराधि...